कोरबा। CG News : जिले में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है। दो युवक घर लौट रहे थे तभी बाकीमोंगरा खदान नंबर 2-3 के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिट्टी के ढेर में जा घुसी। जिसमें दूसरे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
मीडिया रिपोर्ट अनुसार, यशवंत खंडे पुरानी बस्ती आदिल चौक का निवासी है। वो अपने अन्य साथी के साथ बांकीमोगरा गया था। दोनों दोस्त बाइक से वापस घर आ रहे थे। दोनों खदान नंबर 2-3 के पास पहुंचे ही थे, तभी बाइक चला रहे जसवंत ने अपना नियंत्रण गाड़ी पर से खो दिया।
इससे अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे गिट्टी के ढेर में जा घुसी। हादसे में बाइक चला रहे युवक जसवंत की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक यशवंत खंडे गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बांकीमोगरा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घायल युवक का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।