CG News : अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल बने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव, आदेश जारी

Spread the love

 

खैरागढ़। CG News : खैरागढ़ स्थिति इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति हटाए जाने के बाद कुलसचिव की नियुक्ति की गई है। ये जिम्मेदारी खैरागढ़ अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को दी गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है। बता दें कि कुछ महीने पहले ही कुलपति रही ममता चंद्राकर को हटाकर दुर्ग संभागयुक्त सत्यनारायण राठौर को कुलतपी का प्रभार सौंपा गया था।

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में पिछले पांच साल से जारी अघोषित अव्यवस्था के बाद प्रदेश में सत्ता सरकार बदलते ही सुधारात्मक गुंजाइश शुरू हो गई है। संगीत विवि में पदस्थ अधिकारियों के रवैये को देखते सरकार संगीत विवि में नए कुलसचिव के रूप में किसी प्रशासनिक अधिकारी को नियुक्त करने की तैयारी है। नए कुलसचिव की नियुक्ति होने तक अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को प्रभारी कुलसचिव नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।

 

CG NEWS: अपर कलेक्टर को अतिरिक्त प्रभार, प्रभारी कुलसचिव नियुक्त किए गए

 


Spread the love