Live Khabar 24x7

CG News : भाजपा नेता के हत्या के आरोपी पार्षद के खिलाफ प्रशासन का बड़ा एक्शन, 3 करोड़ के अवैध होटल पर चला बुलडोजर

January 22, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

कांकेर। CG News : भाजपा नेता असीम राय की हत्या मामलें के आरोपी पार्षद विकास पाल के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। विकास ने अपने रसूख से होटल बनवाया था, जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है।. इस कार्रवाई के पहले पखांजूर पटवारी कार्यालय की ओर से सूचना पत्र भी जारी किया था और अब अवैध होटल को जमींदोज किया जा रहा है।

बता दें कि, जिले में 7 जनवरी 2024 को हुई बीजेपी नेता असीम राय की हत्या के मामले का पुलिस ने बीते दिनों खुलासा किया था। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में असीम राय को मारने के लिए कांग्रेस नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली ने 7 लाख की सुपारी दी थी। इस केस में 12 लोग शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पखांजूर एसडीएम ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि पखांजूर नगर पंचायत की घास जमीन पर पार्षद विकास पाल ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर तीन मंजिला बिल्डिंग बनाई है। जिसमे होटल संचालित है और टेंट का कुछ सामान रखा हुआ है। हमने जांच कराई जिसमें शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की पुष्टी हुई है। जिसके मद्देनजर अतिक्रमण हटाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।

RELATED POSTS

View all

view all