Live Khabar 24x7

CG News : बड़े आंदोलन की तैयारी में नवा रायपुर के प्रभावित किसान! इस दिन उप समिति के साथ होगी बैठक, बात नहीं बनी तो 72 घंटे कर्फ्यू की चेतावनी

April 15, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG News : नवा रायपुर के प्रभावित किसान एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। इस संबंध में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर किसानों की बैठक हुई। बैठक के दौरान श्रम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया से बात हुई। उन्होंने 16-17 अप्रैल को मंत्री मंडलीय उप समिति के साथ चर्चा का आश्वासन दिया है।

Read More : Transfer News : पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, SSP प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट…

इस समिति में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर और नगरीय प्रशासन मंत्री डहरिया को शामिल हैं। नवा रायपुर के किसानों का आरोप है कि राज्य सरकार द्वारा जो आश्वासन दिया गया था, उसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। मंत्री मंडलीय उप समिति बनाने का जो निर्णय था, वह भी छलावा साबित हुआ। अब तक मांगें पूरी नहीं हुई हैं, इसलिए फिर से एकजुट होने का निर्णय लिया गया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

इस पर किसानों का कहना है कि अगर बैठक में बात नहीं बनेगी तो 72 घंटे कर्फ्यू किया जाएगा। इस दौरान किसी को आने जाने नहीं दिया जाएगा। साथ ही, नवा रायपुर में चल रहे सारे काम और व्यावसायिक गतिविधियों को बंद कर दिया जाएगा। किसानों की कल बैठक के दौरान ही क्षेत्रीय विधायक और मंत्री मंडलीय उप समिति के सदस्य डॉ. शिव डहरिया को यह सूचना दी गई कि अपनी मांगों को लेकर किसान फिर आंदोलित हो रहे हैं।

RELATED POSTS

View all

view all