बलरामपुर। CG News : बलरामपुर के कड़िया पंचायत से राशन वितरण में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप शिकायत की है। जिसमें कड़िया पंचायत के राशन दुकान संचालक के द्वारा विगत कई महीनो से हितग्राहियों को राशन सामग्री मापक तौल से काम दिया जा रहा है। वही इस मामले पर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया जानकारी अनुसार, विकासखंड वाड्राफनगर के कड़िया पंचायत में राशन दुकान संचालक के रवैया से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। भारी तादाद में ग्रामीण बलरामपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई।
ग्रामीणों का कहना है कि राशन दुकान संचालक हितग्राहियों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है निर्धारित माप तौल से राशन सामग्री कम दिया जाता है। चावल नमक शक्कर चना राशन दुकान में लेते वक्त मशीन पर निर्धारित माप से कम दिया जाता है। वहीं दूसरी जगह इस राशन को दूसरी जगह तौलने पर वह काम हो जाता है।
Read More : Big Breaking : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एसपी ने की पुष्टि, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
इस तरह का खेल दुकान संचालक के द्वारा कई महीने से किया जा रहा है। इतना ही नहीं दुकान संचालक के द्वारा मृत व्यक्तियों के नाम से भी राशन निकाला जा रहा है। जिससे ग्रामीण काफी नाराज है ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर कार्यवाही की मांग की है। वही जल्द से जल्द राशन दुकान दूसरे स्वयं सहायता समूह तथा ग्राम पंचायत को देने की मांग भी की है। वही मामले में बलरामपुर कलेक्टर ने भी जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।