महासमुंद। CG News : चोरी के आरोप से परेशान किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामलें में पुलिस और आरोप लगाने वाले पर कई गंभीर सवाल उठ रहे है। मौत को गले लगाने वाले किसान के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें चोरी के मामले को रफा-दफा करने के नाम पर फिंगेश्वर पुलिस के द्वारा एक लाख रिश्वत मांगने का आरोप है। साथ ही खुद के साथ पुलिस कस्टडी में मारपीट का भी जिक्र है। वहीं 20 हजार रुपये अतिरिक्त देने की बात भी सुसाइड नोट में लिखा है।
मिली जानकारी मुताबिक, महासमुंद के लचकेरा गांव निवासी दशरथ सिन्हा के घर 20 नवम्बर 2023 को चोरी हुई थी। दशरथ सिन्हा के बेटे ने चोरी का आरोप लाफिनकला गांव के राजाराम निषाद 42 वर्ष पर लगाया।
पुलिस ने शिकायत के बाद बीना एफआईआर के ही राजाराम को पूछताछ के लिए बुलाया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान राजाराम से फिंगेश्वर पुलिस ने जमकर मारपीट की। इस घटना के बाद से ही राजाराम काफी परेशान था, वो लगातार पुलिस से कह रहा था कि उसने चोरी नहीं की है। इसके बाद भी पुलिस उसे उठाकर ले जाती थी और उससे मारपीट व जबरन पूछताछ करती थी। इस बात से आहत होकर राजाराम ने आत्महत्या कर ली। 26 नवम्बर रविवार को उसका शव सुबह गांव के एक पेड़ पर लटका मिला।
जानकारी के अनुसार राजाराम निषाद (42 वर्ष) ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। ग्रामीणों से प्राप्त सूचना पर महासमुंद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। शव की तलाशी लेने पर जेब से एक सुसाइड नोट मिला। इस पर एक लाख रुपये मांगने की बात लिखी है।
पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वहीं, जांच में ये भी बाते सामने आई है कि मृतक आर्थिक रूप से सम्पन्न था। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि ये चोरी क्यों करेगा, जबकि उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सार्वजनिक आंकड़ें के अनुसार साल 2021-22 में हिरासत में 175 मौतें हुई है। पुलिस तो मामलें की जांच करने जुट गई है मगर पुलिस पर लगे आरोपों की जांच कब पूरी होगी। चोरी का आरोप लगाने वाले पर क्या कोई कार्रवाई होगी। सवाल कई है और इंसाफ की कमी है।