CG News : अरपा के पुराने पुल पर अमृत मिशन पाइपलाइन फूटा, धंस गया गिट्टी से भरा हाइवा
December 27, 2023 | by livekhabar24x7.com
बिलासपुर | CG News : बिलासपुर के सरकंडा अरपा नदी पर बने पुराने पुल के ऊपर से गुजर रहे अमृत मिशन के लिए बिछाई गई पाइपलाइन से पानी के फव्वारे फूट गए। अंग्रेजों के जमाने के इस ब्रिज के जर्जर होने के बाद इस पर से आवाजाही रोक कर पुल के दोनों और नए पुल बनाए गए हैं। उस समय से ही पुराने पुल के ऊपर से अमृत मिशन की पाइपलाइन बिछाई गई है।
इसमे पानी का फोर्स इतना ज्यादा था कि बुधवार को पाइपलाइन फूट गया और पुल और सड़क पर पानी भरने लगा । पानी की वजह से पुल की सड़क भी कमजोर हो गई और यहां से गिट्टी भरकर गुजर रहा एक हाईवा वहां धंस गया। इस दौरान पुल से गुजर रहा एक स्कूटी सवार भी हादसे में बाल-बाल बचा। जानकारी लगते ही लाव लश्कर के साथ नगर निगम की टीम पहुंच गई जिन्होंने हाईवा को खाली करना शुरू किया। इस घटना से यहां लोगों की भीड़ भी लग गई।
RELATED POSTS
View all