रायपुर। CG News : भारत की संसद के बाहर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने और उपहास उड़ाने के मामले ने तुल पकड़ लिया है। जहां एक ओर जानकार इस कृत्य को खासा अव्यावहारिक करार दिया है वहीं भारतीय जनता पार्टी भी तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बैनर्जी और कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी के इस कृत्य पर खासा रोष व्यक्त किया है आपको बता दें की मंगलवार को संसद भवन के सामने तृणमूल कांग्रेस के नेता द्वारा उपराष्ट्रपति की नकल उतार कर उपहास उड़ाया जाता है और कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी इस हरकत का लाइव वीडियो बनाते है और इस कृत्य में सहयोगी की तरह खड़े रहते हैं। इस बात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
साथ भाजपा नेताओ में खासा रोष व्याप्त है जिसके विरोध में आज राजधानी रायपुर के धरना स्थल पर भाजपा के जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया एवं धरने के पश्चात राहुल गांधी का पुतला भी जलाया गया इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की यह कृत्य ना केवल असंसदीय और उपराष्ट्रपति पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है अपितु अव्यावहारिक भी है जगदीप धनखड़ भारतीय राजनीति के वरिष्ठ नेता है एवं पूर्ण सम्मान के हकदार हैं विपक्ष में रहकर विरोधाभास होना स्वाभाविक है भाजपा ने भी लंबे समय तक विपक्ष की भूमिका निभाई है परंतु हमने कभी इस तरह की स्तरहीनता नही की और किसी भी रूप में इस तरह के कृत्य को स्वीकार नहीं किया जाएगा ।
Read More : CG NEWS : छत्तीसगढ़ में ‘मोदी की गारंटी’ पर लगी मुहर, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का आदेश जारी
हमने आज राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष की इस निम्नस्तरीय हरकत के विरोध में सांकेतिक धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया राहुल गांधी और कल्याण बैनर्जी के इस अव्यावहारिक कृत्य का हमने सांकेतिक जवाब दिया है हमारा उद्देश्य यह संदेश पूरे विपक्ष तक पहुंचाना था की भारत के उच्च पदों की गरिमा का मर्दन करने उसका उपहास उड़ाने पर भाजपा कार्यकर्ता ऐसे कृत्यों का हर मंच से माकूल जवाब देगा ।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा की बुजुर्गो की बनाई एक कहावत याद आ रही है ” विनाश काले विपरीत बुद्धि ” कांग्रेस की दुर्गति का कारण उसकी विपरीत बुद्धि ही है भाजपा ने दशकों तक एक आदर्श विपक्ष की भूमिका निभाई लेकिन कभी अपनी मर्यादा नही भूली हमने कभी किसी संवैधानिक पद पर बैठे किसी नेता का अपमान या उपहास नही किया कांग्रेस ने सारी गरिमाओ को लांघ दिया है और जनता को भी कांग्रेस का यह गिरा हुआ स्तर दिखाई देता है जिसका जवाब जनता चुनाव परिणामों के माध्यम से देती है हम सभी ईश्वर से विपक्ष के नेताओ की सद्बुद्धि की कामना करते हैं ।
जिला मीडिया प्रभारी राहुल राय ने पुतला दहन को लेकर आहूत बैठक संबंधित पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि आज जिला भाजपा के बैनर तले आयोजित एक दिवसीय धरना और पुतला दहन कार्यक्रम में मंच संचालन जिला महामंत्री सत्यम दुवा ने किया एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष अकबर अली के द्वारा किया गया धरना स्थल पर आयोजित धरना प्रदर्शन और पुतला दहन में विशेष रूप से , श्यामाप्रसाद चक्रवर्ती , गोपी साहू , मनीषा चंद्राकर , तुषार चोपड़ा , हरीश सिंह , खेमकुमार सेन , राजीव मिश्रा , जितेंद्र गोलछा , उमेश गोरमोड़े , अनिल बाघ , तोषण साहू , गोरेलाल नायक, बी.श्रीनिवास राव , प्रीतम ठाकुर , संतोष साहू , सुनील कुकरेजा , अनूप खेलकर , ओमप्रकाश साहू , संदीप जंघेल, विकास सेठिया , रमेश शर्मा , राजू बिरनानी , प्रीतम महानंद , संजय सिंह , आशीष धनगर , अभिषेक तिवारी , विजय साहू , कुबेर राम सपहा, रमेश शर्मा , अखिलेश पवार , जीवन साहू , सुधीर चौबे सहित बड़ी संख्या में रायपुर शहर जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।