गौरेला पेंड्रा मरवाही। CG News : फर्जी पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली करने वाले तथाकथित फर्जी पत्रकार मिथलेश आयाम अधिकारियों की जागरूकता और पत्रकारों की खबर से अपनी वसूली की दुकान बंद होता देख और गिरफ्तारी के भय से इस कदर बौखला गया है की अब वरिष्ठ पत्रकारों के खिलाफ साजिश रच कर उन्हे बदनाम करने की कोशिश में लगा हुआ है।
गौरतलब है की राज्य के कई जिलों में वसूली का अवैध कार्य करता फर्जी पत्रकार मिथलेश आयाम का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है, वसूली के मामले में फरार होने के बावजूद कभी वन कर्मी तो कभी पंचायत सचिव को प्रताड़ित करने का इसका सिलसिला लगातार जारी है, अब इस फर्जी पत्रकार मिथलेश आयाम के द्वारा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के वरिष्ठ पत्रकार, राज्य के अनेक संस्थानों से जुड़े समाजसेवी कृष्णा पांडे के नाम पर फर्जी चैट को सोशल मीडिया में वायरल कर उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश रची गई थीं, जिस मामले में अब कृष्णा पांडे के द्वारा पेंड्रा थाना और एसपी कार्यालय में आवदेन सौंपकर तथाकथित फर्जी पत्रकार मिथलेश आयाम पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।
सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि, मैं कृष्णा पाण्डेय / उमाप्रसाद पाण्डेय 58 वर्ष ग्राम बसंतपुर का निवासी हूं, जो कि मैं छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति जो राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व केन्द्रीय सतर्कता आयोग से पंजीकृत में जिला गौ पे म में जिलाध्यक्ष के पद पर पदस्थ हूं तथा में दैनिक श्रम बिन्दु व बिलासपुर टूडे पेपर का पत्रकार भी हूं जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में मेरी छवि स्वच्छ और निष्पक्ष है, महोदय मेरे द्वारा ” दिनांक 28 नवम्बर 2023 को दैनिक समाचार पत्र बिलासपुर टूडे में ” कोरबा जिले के वह वसूली बाज फर्जी और फरार पत्रकार मिथलेश आयाम जीपीएम जिले में कर रहा उगाही ” शीर्षक खबर को प्रकाशित किया गया।
Read More : CG News : मतगणना केन्द्र में होगी तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, बिना फोटो ID नहीं मिलेगी मतगणना हॉल में एंट्री
जिसका सम्पूर्ण दस्तावेज भी लगाया गया था, जिससे मेरे से बदला लेनें की नियत से मिथलेश आयाम (फर्जी पत्रकार) ने किसी अन्य के मोबाईल नम्बर पर मेरा नाम Krishna Pandey के नाम पर वाट्सअप चैट-किया गया है,जिसपर कुछ लेनदेन की बात लिखी गई है, मेरे द्वारा इसको समझने में देर नहीं लगी तथा उस स्क्रीनशॉट में मेरे नाम के पूर्व “मोर द इंडिया न्यूज का डी-पी लगा हुआ है, जो कालीचरण मोगरे नाम के एक पत्रकार का डीपी है, जिसका नंबर 6268406125 है जिस व्हाट्सएप चैट पर मेरे नाम पर रकम लेनदेन का स्क्रीनशॉट मिथलेश आयाम द्वारा जन कारवां ग्रुप में 28/11/2023 को भेजा गया है। महोदय मेरी छवि धूमिल करने की पूर्ण कोशिश की गई है, तथा इस तरह से फर्जी लोग मेरे नाम पर कभी भी कोई भी अप्रिय घटना संबंधी चैट या चोरी, डकैती संबंधी चैट कर मेरे ऊपर आरोप लगा सकते है, फर्जी पत्रकार मिथलेश आयाम पर कड़ी कार्यवाही की मांग कृष्णा पाण्डेय ने की है ,
बता दे की पूर्व में इस फर्जी पत्रकार मिथलेश आयाम पर वसूली का मामला दर्ज है जिसमे ये फरार है उसके बाद गौरेला थाना में इसके खिलाफ वनकर्मी से वसूली मामले में कार्यवाही लंबित है, अब पेंड्रा में भी लिखित शिकायत कर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की मांग की गई है , देखना दिलचस्प होगा कि लगातार समाज के लिए खतरा बन चुका , आतंक का पर्याय बन चुके मिथलेश आयाम पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है , या फिर इसका आतंक लगातार बढ़ता चला जायेगा,