Live Khabar 24x7

CG News : असामाजिक तत्वों ने हिंदू भगवानों की मूर्ति को किया खंडित, हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध, 4 TI समेत 25 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

October 12, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

दुर्ग। CG News : नवरात्री से पहले असामाजिक तत्वों ने सामाजिक और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है। भगवान शंकर और माता पार्वती की मूर्ति के साथ तोड़-फोड़ की है। जिससे क्षेत्र में आक्रोश माहौल बन गया है। जिसके बाद लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पूरा मामला भिलाई के कैंप 1 संतोषी पारा इलाके की है।

घटना के सामने आने के बाद आसपास के लोगों ने खंडित मूर्ति को कपडे से ढक दिया है। वहीं अब इलाके में समाजिक धार्मिक माहौल शांत कराने पुलिस ने चार थानों के टीआई और 25 से अधिक जवानों को तैनात किया है।

इस घटना का हिन्दू संगठनों ने विरोध जताया है। इस मामले में छावनी थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि इस घटना के बाद से आरोपी की तलाश की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। /

 

RELATED POSTS

View all

view all