CG News : राज्य खेल अलंकरण पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 30 जून तक कर सकेंगे अप्लाई

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। CG News : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल अलंकरण के लिए राज्य शासन ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों से 30 जून 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। खिलाड़ियों को प्रत्येक वर्ष के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।

Read More : CG News : आमजन कर सकेंगे CM साय से मुलाकात, 27 जून से मुख्यमंत्री निवास में लगेगा जनदर्शन

खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों के लिए पुरस्कारों में शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान एवं शहीद विनोद चौबे सम्मान और मुख्यमंत्री ट्रॉफी शामिल हैं। शहीद पंकज विक्रम सम्मान के लिए खेल संघों द्वारा राज्य खेल संघों से अनुशंसा सहित आवेदन जिला कार्यालय या संचालनालय रायपुर को प्रेषित किया जा सकता है।

खिलाड़ी को प्रत्येक वर्ष के लिए पुरस्कार हेतु अलग-अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के नगद राशि, प्रेरणा निधि, डाईट मनी के लिए भी आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण के वेबसाइट http//sportsyw.cg.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।


Spread the love