पोड़ी उपरोड़ा/रितेश गुप्ता। CG News : खबर वायरल होते ही महिला समिति की नींद उड़ गई और अपनी नाकामियों को छुपाने सीधे छात्रा के घर जा धमके और अनगर्ल हंगामा मचाना शुरू कर दिया। महिलाओं का इस तरह उग्र होना जाहिर करता है कि स्कूल में किस तरह मनमानी का आलम होगा, अगर किसी ने स्कूल को लेकर आवाज उठाई तो उसे मुह की खानी पड़ेगी। अब महिलाएं छात्रा के घर में हंगामा मचा कर क्या साबित करना चाह रही है यह समझ से परे है, जबकि छात्रा के परिजनों का आरोप केवल शिक्षक पर है जो शिक्षक ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई की है।
आपको बता दे कि यह पूरा माजरा जिला कोरबा अंतर्गत विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत दर्रा भाठा के प्राथमिक शाला का है जहां मध्यान्ह भोजन के दौरान छात्रा को पसोसे गए खाने में कीड़े मिले थे,जहां छात्रा ने इस बात का ज़िक्र अपने परिजनों से किया था,वही छात्रा के परिजनों ने महिला समिति को अवगत कराया था कि बच्चो को साफ सुधरा खाना दिया करे,लेकिन परिजनो द्वारा दी गई समझाईश महिला समिति को नागवार गुजरी और इन्होंने इस बात की जानकारी स्कूल के शिक्षक को दी,फिर क्या था शिक्षक ने छात्रा यह कहते हुए जमकर पिटाई कर दी कि स्कूल की बात घर मे बताती हो।
Read More : CG News : सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म को लेकर की ये बड़ी मांग…
छात्रा के परिजनो ने इस सम्बंध में स्कूल के प्रिंसिपल से बात करनी चाही,लेकिन प्रिंसिपल के कानों पर जु तक नही रेंगी,लिहाजा परिजनों उक्त घटना की जानकारी मीडिया में शेयर की,फिर क्या था,जैसे ही खबर वायरस हुई स्कूल प्रबंधन सहित महिला समिति के चूले हिल गए और ये बिना सोचे समझे छात्रा के घर जा धमके और जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिए।गाँव की महिलाएं छात्रा के परिजनों पर अनगर्ल आरोप लगाकर गांव निकाला करने की धमकी दे रहे हैं।
छात्रा के परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी है जहाँ डायल 112 पहुची है और मामले को संज्ञान में ले रही है।सूत्र बताते हैं कि स्कूल के शिक्षक अपनी कारगुजारियों को छुपाने के लिए महिला समिति के महिलाओं को सामने कर स्वयं बचने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि इस विवाद की जड़ वह शिक्षक है जो प्राथमिक शाला की छात्रा को बेरहमी से पीट कर दुबका बैठा है।वही स्कूल के प्रिंसिपल को समय रहते पूरे मामले पर संज्ञान लेना था,लेकिन ऐसा प्रतीत होता है जैसे स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल की मर्यादा से कोई लेना देना नही है।बहरहाल अब मामला केवल स्कूल तक सीमित नही रह गया है अब आगे इसमे किस तरह की कार्यवाही होगी यह देखने वाली बात होगी।