CG News : दुर्ग-रायपुर मार्ग पर सफर करने वाले ध्यान दें, 17 अप्रैल तक कुम्हारी ओवर ब्रिज में आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, जानें वजह

Spread the love

 

दुर्ग। रायपुर-दुर्ग आने-जानें वाले लोगो के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल आज से 17 अप्रैल तक कुम्हारी ओवरब्रिज पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारी ओवर ब्रिज के दुर्ग से रायपुर मार्ग में मरम्मत कार्य के पश्चात लोड टेस्ट किया जाना है जो 12 अप्रैल से प्रारंभ किया जाएगा।

Read More : CG News : आईईडी के चपेट में आए दो जवान, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती, सर्चिंग के दौरान हुआ हादसा…

जिसके चलते दुर्ग से रायपुर और रायपुर से दुर्ग आने वाले वाहन चालको के लिए ओवर ब्रिज मार्ग सभी वाहन चालको के लिए आगामी 6 दिनो के लिए पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रायपुर दुर्ग आने-जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन (कार, जीप, सूमो, माल वाहक आदि) एवं दो पहिया वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें-

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

01-  चरोदा क्षेत्र के नागरिकगण रायपुर आने-जाने के लिए रायल खालसा ढाबा से ग्राम उरला-ग्राम कुरूदडीह,-ग्राम पाहंदा से अमलेश्वर होकर महादेव घाट मार्ग का उपयोग करें।
02-  खुर्सीपार एवं पुरानी भिलाई के आमजन रायपुर आने-जाने के लिए सिरसा गेट चौक से ग्राम सिरसा कला से मोतीपुर से अमलेश्वर मार्ग का उपयोग करें।
03-  इसी प्रकार दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला एवं पावर हाउस के रहवासी रायपुर आने-जाने के लिए नेवई-उतई- फुण्डा-मोतीपुर से अमलेश्वर होकर रायपुरा चौक मार्ग का उपयोग करें।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love