रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के आज फिर कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। जहां बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना जताई गई है। अबतक उमस से परेशान हो रहे लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने जा रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा तथा जांजगीर जिलों में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।