Live Khabar 24x7

CG News : बीएएसएलपी आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 10 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

June 28, 2024 | by Nitesh Sharma

 

रायपुर। CG News : पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के नाक, कान व गला रोग विभाग (ई.एन.टी) के अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी (बी.ए.एस.एल.पी) पाठ्यक्रम 2024-25 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन फॉर्म 28 मई 2024 से ऑनलाइन प्रारंभ किया गया था।

आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा सामान्य डाक द्वारा 27 जून 2024 तक तथा विलंब शुल्क के साथ 29 जून 2024 तक जमा किये जा सकते थे परंतु दिनांक 27.06.2024 को हुए विभागीय बैठक के निर्णय अनुसार फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जुलाई 2024 एवं विलंब शुल्क के साथ 12 जुलाई 2024 तक कर दी गयी है।

आवेदन किये हुए अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 18.07.2024 को वेबसाईट raipurbaslp.org में जारी की जायेगी उपरोक्त जारी किए हुए मेरिट सूची में दावा आपत्ति के लिए अभ्यर्थी दिनांक 25.07.2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उक्त दिनांक के पश्चात् दावा आपत्ति के लिए किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएँगे। आवेदन किए हुए अभ्यर्थियों की दावा-आपत्ति उपरांत अंतिम मेरिट सूची दिनांक 29.07.2024 को वेबसाइट www.raipurbaslp.org में जारी की जाएगी। बी.ए.एस.एल.पी. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसलिंग दिनांक 31.07.2024 को आयोजित की जाएगी।

पाठ्यक्रम, प्रवेश संबंधी विवरणिका, आवेदन पत्र, प्रवेश संबंधी नियम, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट raipurbaslp.org का अवलोकन कर सकते हैं।

RELATED POSTS

View all

view all