CG News : सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर आज बस्तर संभाग बंद, जानिए वजह…

Spread the love

दंतेवाड़ा। CG News : मणिपुर में हुई शर्मनाक घटना की आलोचना पूरे देशभर में हो रही है। वहीं इस घटना का जमकर विरोध भी किया जा रहा है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी इस शर्मनाक करतूत का विरोध देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में आज आदिवासी बहुल क्षेत्र बस्तर संभाग को बंद करने का आह्वान किया गया है।

बता दे कि सर्व आदिवासी समाज की तरफ से आज संभाग बंद की घोषणा की गई है। सर्व आदिवासी समाज ने ऐसे घृणित कार्य की निंदा करते हुए इसे संपूर्ण नारी जाति का अपमान बताया है। सर्व आदिवासी समाज ने कहा कि मणिपुर की घटना ने हर किसी शर्मिंदा कर दिया है, ऐसे में समाज ने बंद का आह्वान कर घटना का विरोध जताने का फैसला लिया गया है।

मणिपुर में महिलाओं के साथ की गई क्रूरता के विरोध में सर्व आदिवासी समाज दंतेवाड़ा में आज एक दिन दुकानें बन्द रहेंगी। जगदलपुर में बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रैली का समर्थन किया है। सुकमा इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी हैं। मणिपुर में हुए ह्रदय विदारक घटना को लेकर जिले बीजापुर, भोपालपटनम, मद्देड के दुकानें सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर दुकानें बंद रहेंगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *