CG News : कलेक्टर अनुराग पांडेय की बड़ी कार्रवाई, जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने वाले 13 ठेकेदार को किया ब्लैकलिस्टेड

Spread the love

 

बीजापुर। CG News : जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। हालांकि, मिशन के अंतर्गत कार्यरत कुछ ठेकेदारों द्वारा लापरवाही और काम में ढिलाई के कारण यह लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल हो रहा था। जिसके बाद मीडिया में जल जीवन मिशन को लेकर कई खबरें प्रकाशित हुई। तब बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडेय ने इसपर एक्शन लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कलेक्टर अनुराग पांडेय ने PHE में कार्य करने वाले 13 ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करते हुए उनके 29 कार्यो को निरस्त कर दिया है। ठेकेदारों द्वारा जमा की गई अमानत राशि ( FDR ) को राजसात करने की कार्यवाही की गई है। साथ ही भविष्य में जल जीवन मिशन के तहत किसी भी कार्य की निविदा में भाग नही ले सकेंगे।

दरअसल, बीजापुर जिले के 563 गांवों के लिए 361 करोड़ की लागत से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से हर घर नल कनेक्शन देने का कार्य शुरू किया गया। दो साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आज पर्यन्त तक कार्य अधूरा है।जल जीवन मिशन के तहत बीजापुर जिला के मुरकीनार गांव में लगभग एक साल पहले से “जल जीवन मिशन” का कार्य किया जा रहा है।


Spread the love