Live Khabar 24x7

CG News : रक्षाबंधन से पहले खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध मिठाई कारखाने में मारा छापा, 67 हजार की मिठाई जब्त

July 29, 2024 | by Nitesh Sharma

CG NEWS

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

राजनांदगांव। CG News : खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने राजनांदगांव शहर के कुआं चौक नंदई में चल रहे अवैध मिठाई एवं सोनपापड़ी निर्माता कारखाने पर बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने फर्म में साफ-सफाई की कमी पाई। फर्म संचालक के पास कोई वैध खाद्य लाइसेंस भी नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि अव्यवस्थाओं के बीच ही सोनपापड़ी, नारियल मैसूर पाक आदि का निर्माण किया जा रहा था। इस दौरान मैदा सहित अन्य खाद्य सामग्री जप्त कर गुणवत्ता परीक्षण हेतु सेंपल लिया गया। लगभग 67 हजार रूपए मूल्य की लूस सोनपापड़ी, नारियल मैसूर पाक को सीज कर अभिगृहित किया गया है।

Read More : CG News : नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाने का किया आह्वाहन, जारी किया बैनर पोस्टर, गावों में बाटे पर्चे

बताया गया कि यह संभवत: रक्षाबंधन के समय में बेचने की तैयारी थी, लेकिन खाद्य विभाग ने सूचना मिलते ही कार्रवाई की और दुकान बंद किया। इसके साथ ही खाद्य विभाग की टीम ने फर्म के संचालक को जल्द ही वैध दस्तावेज और उचित साफ-सफाई एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री का नियमानुसार व्यापार करने के कड़े निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी खाद्य कारोबारियों को वैध दस्तावजों के साथ गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री का व्यापार करने की अपील भी की है।

RELATED POSTS

View all

view all