CG News : नक्सल विरोधी अभियान के तहत मिली बड़ी सफलता, 20 लाख के 4 हार्डकोर नक्सलियों ने छोड़ा आतंक का साथ, एसपी के समक्ष किया सरेंडर

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

सुकमा। CG News : नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली हैं। दरअसल सुकमा में 20 लाख के ईनामी 4 हार्डकोर नक्सलियों ने आतंक का साथ छोड़ने का निर्णय लिया हैं। सभी नक्सलियों ने एसपी किरण चव्हाण के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। ये सभी कई बड़ी वारदातों में शामिल रह चुके हैं।

Read More : CG News : धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों में तनाव, गोंडवाना समाज के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, शव को ईसाई कब्रिस्तान में दफन कराने की मांग

सरेंडर किए गए नक्सलियों में, नक्सल संगठन में कंपनी नंबर 10 में डिप्टी कमांडर पद पर कैलाश उर्फ कवासी देवा पर 8 लाख का ईनाम था, वही 5- 5 लाख के दो नक्सली व एक दो लाख के ईनामी नक्सली शामिल है। ये सभी माओवादी जिले में गठित कई बड़े वारदातों में शामिल रहे हैं, सरेंडर करने वाले नक्सलियों मे महाराष्ट्र गडचिरौली मे डिप्टी कमांडर भी शामिल हैं।


Spread the love