रायपुर। CG NEWS : चुनावी मैदान में राजनितिक दल हर हथकंडे अपनाने के लिए तैयार है। भाषणों में विवादित बयान देने से लेकर सोशल मीडिया पर भी कार्टून के सहारे प्रहार किया जा रहा है। इस बीच आज रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय का कार्टून बीजेपी ने शेयर किया है। ट्विटर पोस्ट में लिखा, रायपुर की जनता हो जाओ सावधान, हफ्ता वसूली गिरोह की नज़र आप पर है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत के लिए ऐड़ी चोटी का बल लगा रहे है। राजनीतिक गलियारों में भी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। साथ ही पार्टियों में भी दल-बदल का सिलसिला लगातार जारी है।