Live Khabar 24x7

CG News : भाजपा जिला महामंत्री ने सौंपा इस्तीफा, सामने आई यह बड़ी वजह

October 31, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

दुर्ग। CG News : छत्तीसगढ़ की पॉलिटिक्स में बगावत का डर सभी पार्टियों को है। फिर चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस। नामांकन के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस की तरफ से बागियों ने जमकर नामांकन भरा है। हालांकि चुनाव में बागी बनकर ही सिर्फ अपनी नाराजगी का इजहार दावेदार नहीं कर रहे हैं, बल्कि इस्तीफों का भी दौर जारी है।

इस बीच भिलाई जिला भाजपा के मंत्री पद से जय प्रकाश यादव ने इस्तीफा दे दिया है। जय प्रकाश यादव ने भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन को लेकर मोर्चा खोला था। वैशालीनगर विधासभा प्रत्याशी रिकेश सेन को कांग्रेसी विचारधारा औऱ कांग्रेस से सांठगांठ करने वाला प्रत्याशी बताते हुए जिला अध्यक्ष को जयप्रकाश ने इस्तीफा सौंपा है।

बता दें कि वैशाली नगर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए जयप्रकाश ने पर्चा भरा है। अपने इस्तीफे जयप्रकाश यादव ने लिखा है कि पार्टी ने भिलाई से ऐसे लोगों को प्रत्याशी बनाया है, जिसने हमेशा कांग्रेस को लाभ पहुंचाया है। ऐसे नेता को टिकट देकर पार्टी ने बड़ा अहित किया है। ऐसे में वो पार्टी से बाहर रहकर अपना काम करेंगे।

 

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all