CG NEWS : भाजपा के पास राम मंदिर के अलावा कोई मुद्दा नहीं, PCC चीफ दीपक बैज का तंज

Spread the love

 

रायपुर। CG NEWS : लोकसभा चुनाव में लड़खड़ाते हुई कांग्रेस फिर से मोदी सरकार को कड़ी टक्कर देने के लिए अलग-अलग रणनीति तैयार कर रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है.

उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियों को लेकर कहा कि इनके पास कुछ बचा नहीं है. ये सिर्फ चुनाव के लिए प्रोपेगेंडा बनाते हैं. उनके पास राम मंदिर के अलावा कोई मुद्दा नहीं. गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई पर भाजपा चुनाव नहीं लड़ती. इसके साथ ही उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी अपना बयान दिया है.

25 दिसंबर को भाजपा के सुशासन दिवस मनाएगी और प्रदेश के किसानों को सरकार बोनस देगी. इसपर दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान प्रदेश के लिए रीड की हड्डी हैं. जिस दिन पहली कैबिनेट की बैठक हुई उस दिन उन्हें बोनस भाजपा देती हमने तो पत्र भी लिखा था.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा लोकसभा चुनाव को लेकर हमारी तैयारी है. प्रदेश कार्यालय में कल लगातार बैठके हुई. सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. हम सभी क्षेत्रों में जायेंगे पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए हम जी तोड़ मेहनत करेंगे.

सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभार मिलने पर बैज ने कहा, पूर्व प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी अच्छा काम किया. नए प्रभारी राजस्थान के युवा हैं, वे अनुभवी हैं. इससे छत्तीसगढ़ को फायदा होगा.

भाजपा के कार्यकाल में कांग्रेस की योजनाएं बंद होगी इस सवाल पर दीपक बैज ने कहा, हम चाह रहे हैं कि गोबर खरीदी, गौठान की योजना निरंतर चलती रहे. बिजली बिल हाफ योजना भी चलनी चाहिए. ये जनता से जुड़ी योजनाएं हैं, जिसका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है. इन योजनाओं को बंद नहीं करना चाहिए.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *