रायपुर। CG News : आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वापसी करने के लिए बीजेपी कमर कस रही हैं। इसी बीच भाजपा ने आज परिवर्तन यात्रा के लिए रथ का विधिवत पूजन किया गया। पूजन में छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर के अलावा बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, संगठन महामंत्री पवन साय व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
ओम माथुर ने भव्य रथ का पूजन किया। पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच बीजेपी नेताओं ने परिवर्तन यात्रा रथ के आगे नारियल भी फोड़ा। जय श्री राम के नारे भी लगे। केसरिया रंग के परिवर्तन यात्रा रथ पर ड्राइवर की सीट के सामने बाहर की ओर भारत माता का चित्र बना हुआ है। बीच में बीजेपी के चुनाव चिह्न के नीचे परिवर्तन यात्रा लिखा है। उसके नीचे भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ लिखा है. बस की दायीं ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा चित्र बना हुआ है। उसके नीचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और उनके दोनों ओर राष्ट्रीय स्तर के और छत्तीसगढ़ प्रदेश के महत्वपूर्ण नेताओं के चित्र भी लगे हैं।
दंतेवाड़ा से होगी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
छत्तीसगढ़ बीजेपी के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने बताया कि परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुआत दंतेवाड़ा से होने जा रही है. दंतेवाड़ा आदिवासी बहुल क्षेत्र है. बस्तर संभाग क्षेत्रफल के लिहाज से छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग है. वर्ष 2018 के चुनाव में इस संभाग में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था. बीजेपी ने इस बार उन सभी सीटों पर जोर लगा दिया है, जहां पिछले चुनावों में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इसलिए परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुआत के लिए दंतेवाड़ा को चुना गया है.