Live Khabar 24x7

CG News : अगड़म-बगड़म कुछ भी बोले रहे भाजपा के केंद्रीय मंत्री, सीएम बघेल ने दिया पूर्व कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद के आरोपों का जवाब

October 13, 2023 | by livekhabar24x7.com

Bhupesh Baghel

रायपुर। CG News : पूर्व कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। उन्होंने आज प्रेस वार्ता में भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसका सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जवाब दिया है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि भाजपा दिल्ली से अपने कथित दिग्गजों को बुला रही है और छत्तीसगढ़ के बारे में उल-जलूल बयान दिलवा रही है।

वे बिना जानकारी अगड़म बगड़म कुछ भी बोले जा रहे हैं। अरे भैया महादेव ऐप के बारे में बोलना है तो पहले अपनी ईडी से तो पूछ लो कि जांच किसने शुरु की। छत्तीसगढ़ पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज करके जांच शुरु की। सौ से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया। इसी के आधार पर ईडी ने मामला दर्ज किया। और अब आप हमसे ही सवाल पूछ रहे हैं? सवाल हमारे पास भी हैं।

Read More : CG News : सड़कों पर टमाटर फेकने को मजबूर हुए किसान, सही दाम नहीं मिलने से हुए परेशान, देखें वीडियो

केंद्र में भाजपा की सरकार है तो स्पोर्ट्स चैनलों और सोशल मीडिया पर दिन-रात विज्ञापनों के ज़रिए युवाओं को सट्टे की लत लगाने वाले जो अनगिनत गेम चल रहे हैं उन्हें सरकार क्यों नहीं रोक रही है? उन पर सरकार कानूनी पाबंदी क्यों नहीं लगाती? भाजपा नेता ये बता दें कि आपने इस ऑनलाइन सट्टे पर रोक लगाने की जगह इस पर जीएसटी किस मंशा से लगाया? युवाओं में सट्टे की लत लग रही है। मुझसे सैकड़ों अभिभावकों ने आकर शिकायत की है। कुल मिलाकर GST चाहिए, तो देश के करोड़ों युवाओं को सट्टे में धकेलोगे? इस पर जवाब दे दें भाजपा के नेता, फिर हमसे सवाल पूछें।

RELATED POSTS

View all

view all