CG News : बोईदा रासेयो ने मनाया विश्व एड्स दिवस, HIV से बचाव व जन जागरूकता के लिए दिलाया शपथ

Spread the love

 

हरदीबाजार। CG News : बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ अशोक कुमार श्रोती, राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ.नीता बाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व जिला संगठक वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण मे,कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन व शासन प्रशासन के निर्देशन में बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज विश्व एड्स दिवस मनाया।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

जिसमें एड्स घातक बीमारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए एड्स से होने वाला समस्याओं से बचाव को अवगत कराया गया। क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए व घातक एचआईवी वायरस से बचकर रहते हुए जन जागरूकता की बात बताई गई। जिसके तहत विश्व एड्स दिवस का एचआईवी से बचाव व जन जागरूकता के लिए शपथ कराया गया।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

वहीं निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। जिसमें निबंध में प्रथम दिव्या कंवर,द्वितीय वीरेंद्र कुमार यादव, तृतीय तुलसी पटेल व चित्रकला प्रथम ज्योति पोतें, द्वितीय लकेश्वर प्रसाद श्रीवास, तृतीय तुलसी पटेल,चतुर्थ दिव्या कंवर ने प्राप्त किया।

इस मौके पर देवी दयाल सिंह, पुरुषोत्तम देवांगन, जितेंद्र कुमार नेटी, संजय पांडे, सुनील कुमार मिश्रा, परमेश्वर मराठा, जगत सर, रजनीश पाटनवार, किरण जांगड़े, श्यामा मरावी के जिसमें स्वयंसेवक प्रतीक्षा गेंदले,टीसा मरावी, भूमिका पटेल, चंदा पटेल, निशा पटेल, रितु पटेल, तोशिका पटेल, सरस्वती पटेल, भूपेश पटेल, सोना सरुता, रजनी पटेल, आर्यन श्याम, पायल राज, निर्मला ओग्रे, उर्मिला पटेल, रितु पटेल, बीना मरावी, रजनी पटेल, महेश्वरी पटेल, अश्वनी कुमार, सौरभ पटेल, काव्यांजलि, नरेंद्र मरावी, आरती पटेल, पुष्पा, आराधना नायक, मनीषा पटेल, धनेश्वर पटेल, रघुनाथ पटेल, जुगेश पटेल, गिरीश नायक, प्रज्ञा श्रीवास, नंदनी ओग्रे, महिमा कुर्रे, ममता महिलांगे, रितु पटेल, लव कुमार, आकाश,कृष्णा, राजदेव पटेल, विवेक खुसरो, पूजा पोर्ते, अंजू रानी, प्रीति कुमारी, नंद कुमार पटेल उपस्थित रहे। जिसमें राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी का योगदान सराहनीय रहा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *