Live Khabar 24x7

CG News : नवा रायपुर के सेक्टर 24 में मंत्रियों के बंगले तैयार, इन दो मंत्री ने शिफ्ट होने संपदा अधिकारी को लिखा पत्र

January 17, 2024 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ की नई भाजपा सरकार के मंत्रियों को रायपुर में सरकारी आवास अलॉट कर दिए गए हैं। वहीं नया रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के साथ अन्य मंत्रियों के आवास बनकर तैयार है। जिसके बाद अब प्रदेश सरकार के दो मंत्री शिफ्ट होने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। मंत्री दयालदास बघेल और रामविचार नेताम ने नवा रायपुर में शिफ्ट होने के लिए सम्पदा अधिकारी को पात्र भी लिखा है।

नवा रायपुर में रामविचार नेताम ने एम-5 बंगला मांगा है। वहीं दयालदास बघेल ने एम-8 नंबर के बंगले के लिए पत्र दिया है। अभी नेताम मौलश्री विहार के अपने निजी आवास में और बघेल जेल रोड स्थित धरोहर नामक सरकारी बंगले में रह रहे हैं जो पहले रुद्र गुरु को आवंटित था।

नवा रायपुर के सेक्टर 24 में तेरह मंत्रियों के लिए बंगले बनकर तैयार हैं। इनमें बिजली और फर्नीचर का काम पूरा हो चुका है। ये सभी बंगले दो दो एकड़ में हैं। मुख्यमंत्री आवास अलग से बन चुका है। यह आठ एकड़ में बना हुआ है। अभी मुख्यमंत्री वहां शिफ्ट नहीं हो रहे हैं। वे पहुना में रह रहे हैं।

RELATED POSTS

View all

view all