Live Khabar 24x7

CG News : रायपुर में बंदूक की नोक पर व्यापारी से 27 लाख की लूट, पैसे से भरे बैग लेकर आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

June 12, 2024 | by Nitesh Sharma

CG News

 

रायपुर। CG News : राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। दरअसल बुधवार को दिनदहाड़े एक व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने व्यापारी के दफ्तर में घुसकर बंदूक की नोक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। मौके पर पुलिस पहुंचकर लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, व्यापारी विष्णु शर्मा किसानों और राइस मिलर्स से धान की खरीदी-बिक्री करने का काम करते हैं। वह सुबह करीब 11 बजे जैसे ही अपने खरौरा स्थित दफ्तर पहुंचे। इसी दौरान दो बदमाश उनके ऑफिस में घुस आए और पिस्टल निकाल ली। बदमाशों ने व्यापारी को डराकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद व्यापारी ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।

RELATED POSTS

View all

view all