Live Khabar 24x7

CG News : नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तारीखों में बदलाव, अब इस दिन होगा एग्जाम

June 28, 2024 | by Nitesh Sharma

CG News

 

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ व्यापम ने फिर से नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है। चौथी बार नरसिंघ परीक्षाओं की तारीख जारी की गई है। अब ये परीक्षा 28 जुलाई को दो पालियों में होगी।

बता दें कि पहले ये परीक्षा 14 जुलाई को निर्धारित थी। 28 जुलाई को होने वाली परीक्षा में प्रथम पाली में पोस्ट बेसिक नर्सिंग और दूसरी पाली में एमएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बीएससी नर्सिंग की परीक्षा पूर्व में निर्धारित समय 14 जुलाई को होगी। इस संबंध में व्यापमं की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

क्यों बदली गई परीक्षा की तारीख

व्यापमं ने परीक्षा तिथियों में तीसरी बार बदलाव किया है। पहले ये परीक्षा मई में होना था, लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से तिथियों में बदलाव किया गया था। व्यापमं के अधिकारियों ने बताया कि छात्रों के हितों को देखते हुए परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। बहुत सारे छात्र-छात्राएं बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग दोनों विषयों में परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है। एक दिन में दोनों परीक्षा होने पर अभ्यर्थी किसी एक परीक्षा में शामिल हो पाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all