रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंच पहुंचे हैं। वे अपने 6 दिन के प्रवास के दौरान वे अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा करेंगे। इस दौरान वे विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दुर्ग और बस्तर संभाग का दौरा कर प्रमुख नेताओं से चर्चा करेंगे।
Read More : CG News : बेरोजगारी भत्ता के लिए 23 दिनों में आवेदन एक लाख से पार, अब तक 40 हजार से ज्यादा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर लेकर कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बस्तर में फोकस करने से कोई फायदा नहीं है। मंत्री डहरिया ने कहा कि आदिवासी जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी उनका का ध्यान रखती है। छत्तीसगढ़िया जानते हैं कि उनका ध्यान रखने वाली पार्टी कांग्रेस है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ की योजनाओं की उपलब्धियों का डंका बज रहा है. माथुर के दौरे को लेकर मंत्री ने कहा कि उनका स्वागत है वो बिल्कुल आएं और अपना काम करें।