अकलतरा। CG News : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने बड़े ही ज़ोर-शोर से बड़े-बड़े विज्ञापन लगाकर छत्तीसगढ़ के जनता के पैसे से धूमधाम से प्रचार-प्रसार करके दावा करती है की गौठान बनने से बहुत फ़ायदे हो रहे है परंतु ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और है, कई गाँवों में अभी तक निर्माण भी पूरा नहीं हो सका है, खुले में गाय-बैल घूमते नजर आ रहे हैं।
Read More : CG News : मुख्यमंत्री धिक्कार रैली में शामिल हुए जेसीसी नेता, बोले- कांग्रेस ने किया अनियमित कर्मचारियों और रसोईया संघ के साथ धोखा
अकलतरा विधानसभा के दूसरे सबसे बड़े ग्राम पंचायत कोटमी सोनार का गौठान तो अपने आप में सरकार की महत्वकांक्षी गौठान योजना की असफलता का जीता जागता उदाहरण है, इतने बड़े ग्राम के गौठान में अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है, ग्रामीण आवारा पशुओं से त्रस्त है।
वहीं इस पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर आनंद प्रकाश मिरी ने क्रांग्रेस सरकार से माँग किया है की प्रदेश भर के गौठानों की जाँच करे और जनता को बताये की कितना पैसा खर्च हुआ है और कितने लोगों को इसका फ़ायदा पहुँचा है।