CG News : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक होगा बंद, खेलो इंडिया की तर्ज पर क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना ला रही सरकार

Spread the love

 

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक को बंद करने का मन बना लिया है। अब इसकी जगह खेलो इंडिया की तर्ज पर छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना ला रही है। जिसमें भी कई प्रकार के पारंपरिक खेल शामिल होंगे। दरअसल, पिछली भूपेश सरकार ने हरेली यानी 17 जुलाई से छत्तीसगढ़ ओलंपिक की शुरुआत की थी। इस योजना को लेकर भाजपा ने कई तरह के सवाल खड़े किये थे। सत्ता परिवर्तन के बाद राजीव मितान क्लब के खातों को फ्रिज कर 7 करोड़ रुपए वापस ले लिया गया।

इस मामले को लेकर खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि, केंद्र सरकार की खेलों इंडिया की तर्ज पर हम छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना ला रहे है। इस योजना में कई पारंपरिक खेल भी शामिल हैं। कांग्रेस सरकार ने खेलों के नाम पर कुछ नहीं किया और राजीव युवा मितान क्लब में भी करोड़ों का घपला किया। क्लब के खातों को फ्रिज करके साढ़े 7 करोड़ रुपए वापस ले लिया गया है।

बघेल सरकार ने 25 करोड़ रहा था बजट

भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए 25 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया था। इस योजना के अंतर्गत 4 स्तर पर खेल होते थे। सभी खेल ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर कराए जाते थे। इन खेलों में 18 से 40 साल तक के महिला और पुरुष शामिल हो सकते थे।


Spread the love