रायपुर। CG News : कल यानी 1 नवंबर 2023 को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना को 23 साल पुरे हो जाएंगे। इस मौके पर प्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी। इस संबंध में मंत्रालय के सभी विभाग प्रमुखों, विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य शासकीय भवनों पर रोशनी किए जाए। आदेश के मुताबिक 1 नवम्बर, 2023 की रात सभी जिला मुख्यालयों और राजधानी रायपुर/नवा रायपुर में स्थित सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी, उक्त व्यवस्था पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे।
देखें सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश –