रायपुर। CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का लगातार दौरा जारी है। राजनांदगांव और दुर्ग में आयोजित कार्यक्रमों में आज मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। सीएम बघेल सबसे पहले राजनांदगांव में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी समापन कार्यक्रम और कोरिया यादव महासभा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम राजनांदगांव के गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में दोपहर 12:45 बजे आयोजित किया गया है।
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के लिए रवाना हो जायेंगे। यहां पुराना बस स्टैंड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा कार्यक्रम – कोरिया यादव महासभा में शामिल होंगे। दुर्ग में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अपने भिलाई-3 निवास पहुंचेंगे। सीएम के दौरे का शेड्यूल जारी किया गया है।
CG News : देखें पूरा शेड्यूल