CG NEWS : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज वीर बाल दिवस के अवसर पर सहासी बेटा-बेटियों को करेंगे सम्मानित

Spread the love

 

रायपुर : CG NEWS : गुरू गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के शहादत दिवस को पूरे देश में वीर बाल दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। नई दिल्‍ली में भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हुए और वहां एक सभा को संबोधित किया। वहीं, वीर बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार अपने अदम्य साहस का परिचय देने वाले बेटा-बेटियों को सम्मानित करने जा रहे हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज “वीर बाल दिवस” के अवसर पर प्रदेश के 4 बच्चों को उनकी वीरता और साहस के लिए सम्मानित करेंगे। सीएम साय कोरबा के 16 वर्षीय अमनज्योति जाहीरे, धमतरी से 12 साल की बालिका कुमारी भामेश्वरी निर्मलकर और कुरूद कुमारी जाह्नवी राजपूत , खल्लारी,बागबाहरा की 12 वर्षीय कुमारी छाया विश्वकर्मा को छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे। बताया गया कि साहसी बालक अमन ज्योति जाहिरे ने झरने में डूब रहे अपने मित्र की जान बचाई थी।

गौर​तलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2022 में घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाएगा। अब इस साल भी देशभर में यह कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस बाबत पीएम मोदी नई दिल्ली में होने जा रहे इस कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री साहिबजादों के अदम्य साहस की कहानी से देशवासियों को अवगत और शिक्षित करने के प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *