विष्णु कसेरा, सूरजपुर। CG News : जिले में कुछ बच्चों का कच्ची सड़क में मिट्टी भरकर मरम्मत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चों द्वारा सड़क में मिट्टी भरकर मरम्मत करने का वीडियो सामने आने के बाद भी मामले में जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पत्रकारों के द्वारा जब इसकी जानकारी जिला कलेक्टर रोहित व्यास से ली गई तो उन्हें इस मामले की सही जानकारी तक नहीं थी। उन्हें तो यह तक नहीं मालूम था कि यह घटना किस इलाके की है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि यह घटना प्रतापपुर इलाके की है और जब पत्रकारों के द्वारा इसकी जानकारी दी गई तब उन्होंने अपनी गलती सुधार कर फिर से अपना बयान दिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला प्रशासन इस पूरे मामले को लेकर कितना गंभीर है।
Read More : CG News : सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर और दुर्ग जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, मंत्रालय में लेंगे विभागीय बैठक
जिला कलेक्टर रोहित व्यास ने दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतने संवेदनशील मामले में जिला प्रशासन इतना लापरवाह है, तो दोषियों पर कब और कैसे करवाई होगी इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। जिले के नवदिष्ट कलेक्टर रोहित व्यास कार्यभार संभालते ही संवेदनशीलता की बात कह रहे थे लेकिन उनका यह बयान क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।