रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में उद्योग व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने बड़ी घोषणा की है। अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान मंत्री लखनलाल देवांगन ने मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर दो बड़े ऐलान किया। अब पंजीकृत श्रमिक परिवार के बच्चों को उत्कृष्ट प्राइवेट स्कूलों में फ्री पढ़ाई कराने की योजना शुरू होगी। निर्धारित संख्या में बच्चों को योजना में शामिल किया जायेगा। श्रम मंत्री ने जानकारी दी कि बच्चों के शिक्षा का खर्चा सरकार उठाएगी।
वहीं पंजीकृत श्रमिकों के द्वारा आर्थिक गतिविधि के लिए बैंकों से लिये जाने वाले ऋण पर लगने वाले ब्याज में अनुदान देने के लिए शीघ्र योजना लाया जायेगा, ताकि श्रमिक आत्मनिर्भर बन सकें। वहीं श्रमिक खुद भी मालिक बन सके।