CG News : खेत में खेल रहे थे बच्चे, अचानक फट गया UBGL, मौके पर ही दो की मौत
May 13, 2024 | by Nitesh Sharma
बीजापुर। CG News : जिले में बड़ा हादसा हो गया है। जहां दो बच्चे बॉल समझकर बम के साथ खेल रहे थे। इस दौरान बेरेल ग्रेनेड लांचर अचानक फटने से दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो बच्चे खेत में खेल रहे थे। घटना की जानकारी होते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना इंद्रावती नदी पार बोड़गा गांव की है।
जानकारी मुताबिक, गांव के पास खेत में बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान खेत में पड़ा था जिंदा UBGL फट गया, जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों के शव लेकर भैरमगढ़ के लिए निकले। वहीं एसपी जितेंद्र यादव ने कहा, घटना की सूचना मिली है, तस्दीक की जा रही है।
RELATED POSTS
View all