CG News : अपने पैतृक गांव कुरुदडीह पहुंचे सीएम बघेल, परिवार के साथ ‘बढ़ौना’ रस्म का किया निर्वहन, देखें तस्वीरें…

Spread the love

रायपुर। CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सहपरिवार पाटन के अपने गांव कुरुदडीह पहुंचे। जहां उन्होंने खेतों में फसलों की कटाई पूरी हो जाने के बाद छत्तीसगढ़ी परंपरा “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया। बता दे कि इस रस्म को धान कटाई के अंतिम दिन निर्वहन किया जाता हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मुक्तश्वरी बघेल, बेटे चेतन बघेल समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Read More : CG News : तहसीलदार के स्थगन आदेश को धता बताकर किसान के फसल की चोरी, पीड़ित किसान ने पुलिस से की शिकायत…

 

सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (X) पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि, आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी। इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है। महतारी की कृपा सब पर बनी रहे।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

LIvekhabhar | Chhattisgarh News LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *