CG News : CM भूपेश बघेल का ऐलान, प्रदेश में अगले साल से होंगे छात्रसंघ चुनाव, युवाओं में दौड़ी खुशी की लहर

Spread the love

 

रायपुर : CG News : फर्स्ट टाइम वोटर्स को साधने के लिए NSUI माई फर्स्ट वोट फॉर भूपेश कका के कार्यक्रम में शामिल होने CM भूपेश बघेल पहुंचे। यह कार्यक्रम दीनदयाल ऑडिटोरियम में किया गया। जहां बड़े संख्या में फर्स्ट टाइम वोटर्स और युवा पहुंचे।

संवाद के दौरान CM भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया हैं। पिछले कुछ सालों से जारी कॉलेज प्रतिनिधियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जा रहा था। जिसपर सीएम भूपेश ने छात्रसंघ के चुनाव आयोजित किए जाएंगे।

इस ऐलान छात्रसंघ के सदस्यों में ख़ुशी कि लहर दौड़ गई। ऐसा इसलिए कि पिछले कुछ सालों से कॉलेजों में प्रतिनिधियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाता रहा हैं। जबकि इससे पहले चुनावी प्रक्रिया से अध्यक्ष, सचिवों का निर्वाचन होता था।

Read More : CG News : कवर्धा में कल होगा भरोसे का किसान सम्मलेन, राज्य सरकार की योजनाओं का करेंगे प्रचार, किसानों की समस्याओं का होगा निराकरण

CG News : वहीं भेंट-मुलाकात की अगली कड़ी में सीएम बघेल अब फर्स्ट टाइम वोटर्स को भी साधने जा रहे हैं। आज 26 जुलाई को CM भूपेश बघेल फर्स्ट टाइम वोटर्स से संवाद कर रहे है। (CM Bhupesh Baghel With First Time Voters) उन्होंने ‘माय फर्स्ट वोट टू भूपेश बघेल’ कैंपेन की भी लॉन्चिंग की गई।

रायपुर में यह कार्यक्रम NSUI द्वारा आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में जारी हैं। जहां सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के युवा और पहली बार मतदान करने वाले वोटर्स से सीधे संवाद कर उनके सवालों का जवाब दे रहे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *