CG News : CM भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना की राशि करेंगे ट्रांसफर, गोबर विक्रेताओं के खाते में डालेंगे 20.18 करोड़ रुपए

Spread the love

रायपुर। CG News : CM भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 20 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। इसमें16 मई से 31 मई तक गौठानों में क्रय किए गए गोबर के एवज में ग्रामीण पशुपालकों को 4.91 करोड़ रुपए, गौठान समितियों को 8.98 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 6.29 करोड़ रुपए की लाभांश राशि शामिल है।

15 मई 2023 तक योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, गौठा समितियों एवं स्वसहायता समूहों को 518 करोड़ 71 लाख रुपए तक का भुगतान किया जा चुका है। आज यानी 5 जून को 20 करोड़ 18 लाख के भुगतान के बाद यह आँका बढ़कर 538 करोड़ 89 लाख रुपए हो जाएगा।

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में शुमार गोधन न्याय योजना को 20 जुलाई 2020 हरेली पर्व के दिन शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत गौठान में ग्रामीण पशुपालकों से 2 रुपए किलों में गोबर खरीदी और 3 रुपए लीटर में गौमूत्र की खरीदी की जा रही है।


Spread the love