Live Khabar 24x7

CG News : CM ने दिया तोहफा, जीर्ण शीर्ण स्कूलों को 1500 करोड़ व जेएन पांडेय स्कूल को 5 करोड़, बालवाड़ी का हुआ शुभारंभ

June 26, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। CG News : अब प्रदेश के स्कूल सुविधाओं से वंचित नहीं रहेंगे। आधुनिक व मॉडल स्कूलों के तर्ज पर डेवेलवप किए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के खजाने के द्वार खोल दिए हैं। अब हर बच्चे को आधुनिक शिक्षा हासिल होगी। गरीब बच्चा अपने आप को श्रापित महसूस नहीं करेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के स्कूलों के लिए 1500 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। वहीं राजधानी रायपुर के बैरन बाजार स्थित जेएन पांडेय स्कूल को 5 करोड़ रुपये देने का एलान किया है। साथ ही ऑनलाइन सिस्टम से बालवाड़ी का भी शुभारम्भ किया गया। अब प्रदेश हर स्कूल में बालवाड़ी संचालित किए जाएंगे।

बता दें कि जेएन पांडेय स्कूल ने 4 मुख्यमंत्री व एक उपराष्ट्रपति दिए हैं। जहां से आज शाला प्रवेशोत्सव का शुभांरभ किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष राज्य में 5173 बालवाड़ियां शुरू की गई थी। इस साल 4318 बालवाड़ियां और खोली जा रही हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर 9491 हो जाएगी। इन जगहों पर बच्चे स्थानीय बोली में पढ़ सकेंगे।

शिक्षित छत्तीसगढ़ बनाने में हमसब मिलकर निभाएंगे भूमिका

सीएम ने कहा शाला प्रवेशोत्सव को सार्थक बनाने नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ शिक्षा दान के कार्य में सभी शिक्षक आज से ही पूरे समर्पण के साथ जुट जाएं। आप और हम सब मिलकर शिक्षित छत्तीसगढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोने कोने तक शिक्षा का स्तर समान होना चाहिए, इसके लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत अंग्रेजी माध्यम के 377 और हिन्दी माध्यम के 350 स्कूल शुरू किए गए हैं। इन विद्यालयों की लोकप्रियता निजी स्कूलों से भी कहीं बेहतर है। हमारी सरकार ने बच्चों को अंग्रेजी भाषा सीखाने पर विशेष ध्यान दिया है, ताकि वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा में पूरे आत्मविश्वास के साथ खड़े हो सके। इसलिए अब राज्य सरकार आने वाले दिनों इन स्कूलों को 1000 करने जा रही है।

RELATED POSTS

View all

view all