Live Khabar 24x7

CG News : ई-ऑफिस प्रणाली और स्वागतम पोर्टल का सीएम साय ने किया शुभारंभ, प्रदेश की जनताओं को मिलेगी ये सुविधाएं…

August 21, 2024 | by Nitesh Sharma

CG News

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। CG News : मुख्यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने प्रदेश की जनता को नई सुविधा दी है। दरअसल सीएम साय ने ई-ऑफिस प्रणाली-स्वागतम पोर्टल का शुभारंभ किया है। इस पोर्टल के माध्‍यम से सरकारी कामकाजों में पारदर्शी आएगी। इससे जनता के काम समय पर हो सकेंगे। लोगों को दफ्तरों के चक्‍कर नहीं लगाना पड़ेंगे।

बता दें कि ई ऑफिस प्रणाली की शुरुआत पहले सामान्य प्रशासन विभाग में लागू की जा रही है, जिसे क्रमशः सभी विभागों में लागू किया जाएगा। मंत्रालय में आम जनता के प्रवेश को आसान बनाने ऑनलाइन आवेदन की सुविधा आरंभ करने स्वागतम पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।

Read More : CG News : दंतैल हाथी ने दो महिलाओं पर किया हमला, एक की मौके पर ही मौत, दूसरे ने भागकर बचाई जान

मंत्रालय में प्रवेश के लिए स्वागतम पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करने पर बिना प्रतीक्षा किए, बिना कतार में लगे, बिना देरी के एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से मिलने के समय की जानकारी मिल जाएगी। इससे आम नागरिकों का काफी समय बच जाएगा। आगंतुकों से संबंधित विवरणों के संधारित हो जाने से मंत्रालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था रखने में भी आसानी होगी।

RELATED POSTS

View all

view all