रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार, 9 जनवरी को सूरजपुर के दौरे पर रहेंगे। सीएम विष्णु देव दोपहर 1:05 बजे हेलीकॉप्टर से जमदेई पहुंचेंगे, जहां अखिल भारतीय बिंझिया समाज के महासम्मेलन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान बिंझीया समाज को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने पर इस समाज द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अभिनंदन कर आभार प्रकट किया जाएगा। वहीं सीएम दोपहर 3:15 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।