CG News : कांग्रेस ने पूछे 9 सवाल, बताया 9 साल जुले की सरकार…

Spread the love

रायपुर CG News : मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने आज रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार से 9 सवाल पूछा और कहां कि प्रधानमंत्री जी चुप्पी तोड़िए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते कहा ऐसा क्यों हैं कि देश में महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है? क्यों अमीर और अमीर हुए हैं और गरीब और गरीब?

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने आगे यह भी कहा 2014 के बाद से अभी आवश्यक वस्तु की कीमतों में लगातार वृद्धि हुई है औऱ इसके साथ ही युवा बेरोजगारी 30 से 40% बढ़ गई है। भ्रष्टाचार और मित्रवाद पर सवाल करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि अदानी को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई में जमा जनता के खून पसीने की कमाई को दांव पर लगा दिया गया। साथ ही उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आप चोरों को क्यों भागने दे रहे हैं? आप भाजपा शासित राज्यों में हुए भ्रष्टाचार पर चुप क्यों हैं?

read more : https://livekhabar24x7.com/new-parliament-house-the-new-parliament-house-will-be-inaugurated/

प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा कि चीन और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने उसे 2020 में क्लीन चिट दे दी जबकि वह आज भी हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा है। चीन के साथ अट्ठारह बैठके हुई लेकिन परिणाम कुछ हासिल नहीं हुआ वही पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार जानबूझकर चुनावी फायदे लेने के लिए बंटवारे की राजनीति कर रही है। समाज में डर का माहौल पैदा कर रही है वही महिलाओं, दलितों, एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी साधे हुए हैं। जातिगत जनगणना की मांग को नजरअंदाज कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस नेता ने हमला बोलते हुए यह भी कहा कि पिछले 9 सालों में संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है विपक्षी दलों और नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। केंद्र की सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और मणिपुर में धनबल का दुरुपयोग करके चुनी हुई सरकारों को गिराना लोकतंत्र के प्रति आपके सम्मान को दर्शाता है।

मोदी सरकार के 2 करोड़ हर वर्ष रोजगार, 15 लाख के मुद्दे पर भी जमकर हमला बोला और कहा मोदी सरकार 9 साल जुमले की सरकार है। वहीं कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने नए संसद भवन का उद्घाटन और मेहमानों की लिस्ट पर भी आपत्ति जताई और उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर बैठे और प्रथम नागरिक राष्ट्रपति के हाथों संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराना देश का अपमान हैं।


Spread the love