CG News : छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा – शहर से लेकर गांव तक जनता परेशान
June 23, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती और लो वोल्टेज को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने जा रही है। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश स्तरीय आंदोलन की तैयारी कर रही है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इसे पूरे मामलें पर कहा कि 6 महीने की सरकार में प्रदेश की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस की 5 साल की सरकार में 24 घंटा बिजली की आपूर्ति होती थी। अब भाजपा की सरकार में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से शहरी और ग्रामीण सभी लोग परेशान हैं।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कांग्रेस सरकार के दौरान गर्मी के दिनों में दूसरे राज्यों से भी बिजली की खरीदी की जाती थी। इससे प्रदेश में 24 घंटा बिजली की आपूर्ति की जाती थी। उन्होंने बताया कि बिजली पूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर के पावर बढ़ाए गए थे, नए ट्रांसफार्मर भी लगाए गए थे। अब भाजपा की सरकार में छह महीने में ही बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है। बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से जनता परेशान है। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छह महीने में ही बिजली की अवस्था देखने को मिल रहा है। इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदेश में जल्द ही जन आंदोलन करेगी।
दीपक बैज ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा से न तो सरकार संभल पा रही है और न ही प्रदेश की व्यवस्थाएं। भाजपा सरकार प्रदेश में पूरे समय बिजली पूर्ति नहीं कर पी रही है। ऊपर से बिजली बिल बढ़ाया जा रहा है। सरकार उपभोक्ताओं पर बोझ डाल रही है। बैज ने इस मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की बात कही है।
RELATED POSTS
View all