रायपुर। CG News :छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज यानी सोमवार को साय सरकार के खिलाफ बढ़ी हुई बिजली बिल और बिजली कटौती को लेकर मोर्चा खोल दिया है। राजधानी रायपुर से लेकर कई जिलों तक प्रदर्शन जारी है। दुर्ग के पॉवर हाउस में कांग्रेसी धरने पर बैठे हैं। इनमें पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के साथ बड़ी संख्या मौजूद है।
कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यकाल में बिजली व्यवस्था, बिजली बिल हाफ जैसी योजनाओं के बारे में जनता को बता रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश पदाधिकारियों समेत सभी जिला अध्यक्षों को पहले ही निर्देश जारी किए थे।