धमतरी। CG News : विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस का 18 अगस्त को धमतरी, कुरूद और नगरी में विधान सभा स्तरीय संकल्प शिविर आयोजित है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। जिला मुख्यालय की प्रमुख सीट धमतरी विधानसभा का संकल्प शिविर पुरानी कृषि उपज मंडी धमतरी में आयोजित है। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर में सभा को संबोधित करेंगे।
Read More : CG News : अगड़म-बगड़म कुछ भी बोले रहे भाजपा के केंद्रीय मंत्री, सीएम बघेल ने दिया पूर्व कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद के आरोपों का जवाब
इससे पहले कृषि उपज मंडी नगरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। दोपहर बाद कृषि उपज मंडी कुरूद में मुख्यमंत्री की सभा होगी। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर धमतरी जिले की तीनों विधानसभा के दावेदार नेता अपने समर्थकों सहित शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं।