भिलाई। CG NEWS : बाइक चलाते हुए खुलेआम रोमांस करना एक कपल को भारी पड़ गया। अपनी पत्नी को बाइक की टंकी पर बैठाकर रोमांस कर रहा था। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस ने इस वीडियो के सामने आने के बाद कपल को ढूंढ निकला। बाइक चलाने वाला युवक छावनी क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने बाइक जब्त कर 4 हजार रुपए का चालान भी काटा है। जिसे बाइक सवार युवक को कल कोर्ट में जमा करना होगा। उसके बाद ही उसकी बाइक उसे वापस मिलेगी। एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि कल वीडियो पुलिस को मिलने के बाद इस युवक की खोज भी शुरू कर दी गई थी और आज दोपहर को इस ट्रैफिक पुलिस ने खोज निकाला।