CG News : CRPF जवान ने सर्विस बंदूक से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, सुकमा के दोरनापाल हेडक्वॉर्टर में था तैनात

Spread the love

 

जगदलपुर। CG News : मानसिक तनाव के चलते अपने साथी की सर्विस बंदूक से CRPF 150 बटालियन के जवान ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर साथ जवान घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद तत्काल घायल जवान को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से मृतक के परिजनों में मातम पसर गया।

जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान दोरनापाल के 150 बटालियन में कई महीनों से केवल कैम्प में ही ड्यूटी कर रहा था, मंगलवार को अचानक जवान ने अपने साथी जवान के बंदूक को उठाकर अपने आप को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अन्य साथी जवान भी घटनास्थल में आ पहुंचे और जवान को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कैम्प के अन्य जवानों ने बताया कि मृतक जवान कई दिनों से मानसिक तनाव में था, किसी से ज्यादा बात भी नही कर रहा था। यह पहला मामला नहीं है जब किसी जवान ने खुद को गोली मारी हो। इससे पहले भी कई जवानों ने इसी तरह आत्महत्या कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। फिलहाल जवान के शव को जिला अस्पताल में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को गृहग्राम भेजा जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *