बलरामपुर : CG News : छत्तीसगढ़ के आज कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। आज दोपहर बलरामपुर-रामानुजगंज में तेज आंधी तूफ़ान के साथ लगभग 1 घंटे तक बारिश हुई है। जिसके चलते कई घरों और दुकान की शीट उखड़ गई है। आंधी में कुछ जगहों पर बिजली के तार और खंभे भी टूट गए. जिससे बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, रायपुर, बेमेतरा, मुंगेली, महासमुंद समेत करीब 20 जिलों में गुरूवार को बारिश के साथ ही आंधी तूफान चलने के आसार हैं। इसको लेकर लोगों को सावधान रहने कहा गया है। भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक छत्तीसगढ़ के लगभग हर जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, लेकिन 20 जिलों में आंधी तूफान के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
दक्षिण बस्तर में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम बिगड़ने से आलम यह रहा कि कुछ जगहों पर ोपेड उखड कर सड़क पर ही गिरे पड़े, जिससे आवागमन भी प्रभवित हो गया था। रामानुजगंज के वार्ड नंबर 2 में आंधी तूफान के दौरान घर के उपर पेड़ गिरने से एक युवक घायल हो गया। इस दुर्घटना में घर में मौजूद बाकी सदस्य बाल -बाल बचे।